आजाद प्रत्याशी हरदीप बावा पर लोगों को लालच देने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 08:31 PM (IST)

नालागढ़: इंटक के अध्यक्ष व आजाद प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह के खिलाफ नालागढ़ पुलिस ने मतदाताओं को लालच देने के चलते मामला दर्ज किया गया है। बावा कांग्रेस की तरफ से टिकट न मिलने के कारण बतौर आजादी प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। निवार्चन अधिकारी के पास शिकायत देने के बाद पुलिस ने बावा के खिलाफ कार्रवाई की है। बावा पर बैद्य दा जोहड़ा गांव में मतदाताओं को लालच देने के आरोप लगाए गए हैं। उन पर लोगों में इंडक्शन चूल्हे और कूकर बांटने के आरोप लगे हैं।

गौरतलब है कि हरदीप सिंह बावा इंटक के प्रदेशाध्यक्ष हैं उनकी मजदूरों में मजबूत पकड़ है। कांग्रेस पार्टी ने जब नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बावा को टिकट नहीं दिया तो उनके समर्थकों ने रोष प्रकट किया था। टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों के साथ ढाणा में बैठक कर नाराजगी जाहिर की थी।

बावा हरदीप के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के हाईकमान से उन्हें टिकट देने की भी मांग उठाई थी लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं दी गई तो उन्होंने बतौर आजाद प्रत्याशी मैदान में उतरने का निर्णय लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News