नयनादेवी मंदिर में प्राचीन हवन कुंड के जीर्णोद्धार का मामला गर्माया, जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 12:09 AM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर में स्थापित प्राचीन हवन कुंड के जीर्णोद्धार को लेकर मंदिर न्यास के ट्रस्टी, पुजारी वर्ग और श्रद्धालुओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि मंदिर न्यास मंदिर की प्राचीन धरोहरों को संजोकर रखे ताकि जो इसमें चमत्कार हैं वे यथावत बरकरार रहें और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे। उनका कहना है कि माता जी की यह यज्ञशाला एक सिद्ध किया हुआ हवन कुंड है और इसका आज भी चमत्कार देखने को मिलता है। इस यज्ञशाला की सारी की सारी विभूति इसी के अंदर समा जाती है। इस चमत्कारिक हवन यज्ञ का शेष बाहर निकालने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा जो इसके चार पिल्लर हैं वहां पर चारों वेद स्थापित किए गए हैं और एक तरफ यज्ञ रक्षक की स्थापना भी की गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास को इन प्राचीन और चमत्कारिक धरोहरों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।
...तो उसका कौन जिम्मेदार होगा
मंदिर न्यासियों नीलम शर्मा और सीताराम शर्मा, पुजारी सन्नी शर्मा, विक्की शर्मा, राजेश शर्मा, पंकज शर्मा व रिंकू शर्मा का कहना है कि अगर इसके जीर्णोद्धार से इसके चमत्कार में कोई फर्क पड़ा तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। इसके अलावा मंदिर न्यासियों और पुजारियों का यह भी कहना था कि इसकी स्थापना के समय इसके जो पिल्लर हैं उनके ऊपर यज्ञ रक्षक की स्थापना भी की गई है। अगर उन पिल्लरों को हटाया जाता है तो वे मूर्तियां भी खंडित हो जाएंगी। इसके अलावा इसे बनाने में बहुत ही बढ़िया तकनीक का सहारा उस समय लिया गया है और इसके पिल्लर इतने बड़े हैं कि आज के कंक्रीट के पिल्लरों से कहीं बेहतर नजर आते हैं। इसके निर्माण में जो सामग्री प्रयोग की गई है वह इस तरह से प्रयोग की गई है ताकि इसकी छत को अग्नि से किसी प्रकार की हानि न पहुंचे।
भाषा संस्कृति विभाग की देखरेख में होनी चाहिए रिपेयर
मंदिर न्यासियों और पुजारियों का कहना है कि इसकी रिपेयर की जानी चाहिए और भाषा संस्कृति विभाग की देखरेख में इसकी पूरी तरह से यथासंभव रिपेयर करनी चाहिए ताकि इस चमत्कारिक हवन कुंड का चमत्कार हमेशा विद्यमान रहे और श्रद्धालुओं की आस्था को किसी प्रकार की ठेस न पहुंचे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here