Himachal: महंगा हुआ ACC गोल्ड सीमेंट, जानें क्या है नई कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:24 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। बरसात का मौसम आते ही निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाले ACC गोल्ड सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पहले जो ACC गोल्ड सीमेंट का एक बैग 490 रुपये में मिलता था, वह अब 10 रुपये महंगा होकर 500 रुपये का हो गया है। वहीं, सामान्य सीमेंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह अब भी 440 रुपये प्रति बैग में मिल रहा है।
कीमतों में क्यों हुई बढ़ोतरी?
जानकारी के अनुसार, बरसात के मौसम में ACC गोल्ड सीमेंट की मांग में काफी वृद्धि हो जाती है। यह सीमेंट अपनी विशेष गुणवत्ता के कारण जाना जाता है, जो इसे बारिश और नमी के प्रभाव से बचाने में मदद करती है। यही वजह है कि ठेकेदार और घर बनाने वाले लोग इस मौसम में ACC गोल्ड सीमेंट को प्राथमिकता देते हैं।
ACC गोल्ड सीमेंट की खासियत:
ACC गोल्ड सीमेंट का उपयोग छत डालने से लेकर दीवारों पर प्लास्टर करने तक के लिए किया जाता है। इसकी अतिरिक्त मज़बूती और पानी प्रतिरोधक क्षमता इसे बरसात के मौसम में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए आदर्श बनाती है। लोग मानते हैं कि इस सीमेंट से बनी संरचनाएं लंबे समय तक टिकी रहती हैं और बारिश के कारण होने वाले नुकसान से बची रहती हैं।
यही कारण है कि बढ़ती मांग के चलते कंपनी ने इसकी कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी मांग और आपूर्ति के सिद्धांत पर आधारित है।