Shimla: 9 माह पहले मिली थी युवक की लाश, अब जाकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 07:13 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी शिमला में 9 माह बाद हत्या के प्रयास का मामला दायर किया गया है। यह मामला मृतक के पिता की ओर से सदर पुलिस थाना में दर्ज हुआ है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस दिन उसका पुत्र शिमला को आया था तो इसी दिन एक शख्स ने उसे शराब पिलाई और शारीरिक चोट पहुंचाने के इरादे से उसकी हत्या कर दी। 9 माह पहले 21 मार्च, 2024 की यह घटना है, जब मृतक का शव शांकली नाले के पास मिला था। मामले के अनुसार मृतक शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र के दुर्गापुर गांव का निवासी था।

पुलिस में दर्ज करवाए मामले में भूप राम पुत्र मनसा राम निवासी गांव कोट डाकघर दुर्गापुर तहसील और जिला शिमला ने बताया कि उसका बड़ा बेटा गोविंद 21 मार्च, 2024 को शिमला गया, तो वापस नहीं लौटा। बाद में उन्हें अपने बेटे की मृत्यु के बारे में सूचित किया गया, जो शांकली नाला के पास मृत पड़ा था। उन्हें संदेह था और उन्होंने स्वयं पूछताछ की कि उनका बेटा पवन नामक व्यक्ति के साथ था, जिसने पहले उसे शराब पिलाई और उसे शारीरिक चोट पहुंचाने के इरादे से उसकी हत्या कर दी। उसने उसका फोन और नकदी भी छीन ली। पिता भूपराम का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

पुलिस की शुरूआती जांच से असंतुष्ट पिता भूप राम ने अपने स्तर पर मामले की तहकीकात शुरू की। उन्होंने पाया कि उनके बेटे के पास से उसका मोबाइल फोन और नकदी गायब थी। परिवार के निरंतर दबाव और सबूतों के आधार पर आखिरकार 9 माह बाद पुलिस ने भादंसं 304 और 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News