ऊना में क्वारंटाइन तोड़ने पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 11:59 AM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : ऊना में क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दो एक जमाती सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। वहीं एक निजी क्लीनिक का संचालन करने वाले एक डॉक्टर को भी क्वारंटाइन किया गया है। 
PunjabKesari
जानकारी अनुसार ऊना पुलिस ने क्वारंटीन तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करते हुए तबलीगी मकरज से लौटे हुए एक जमाती सहित दो के खिलाफ हत्या के प्रयास और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान सुमिन मोहम्मद निवासी चौकीमन्यार व हश्मत निवासी नकड़ोह के रूप में हुई है। इनमें से सुमिन मोहम्मद कोरोना पॉजीटिव है। जबकि हश्मत पर नकडोह क्षेत्र में स्थित मस्जिद में होम क्वारंटीन किए गए सुमिन मोहम्मद को मस्जिद से बाहर निकलने में मदद करने का आरोप है। हश्मत को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है, जिसका स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल भी लिया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रण ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सुमिन मोहम्मद ने चौकीमन्यार के एक निजी क्लिनिक में उपचार भी करवाया था जिसके बाद उक्त डाक्टर को भी क्वारंटीन कर सैंपल लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News