डीसी और एसपी से मिले पत्रकार, आरोपी ट्रक ऑप्रेटरों के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 10:24 PM (IST)

ऊना (विशाल): रायपुर सहोड़ा स्थित आईओसी के बॉटलिंग प्लांट के बाहर चल रहे धरने-प्रदर्शन की कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमला करने के खिलाफ सभी पत्रकार एकजुट हो गए हैं। जिलाभर के पत्रकार संघों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को ऊना जिला मुख्यालय पर एकजुट होकर विरोध जताया और उसके बाद एसपी ऊना और डीसी ऊना से मुलाकात करते हुए आरोपी ट्रक ऑप्रेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ऑप्रेटरों को न कानून का डर और न ही प्रशासन का
इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि किसी भी तरह के धरने-प्रदर्शन की कवरेज करना और पूरा मामला उजागर करना मीडिया का दायित्व है। हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करना और पत्रकारों पर हमला करना ट्रक ऑप्रेटरों की ओछी हरकत है। सार्वजनिक जगह पर इस तरह हमला करके पत्रकार को लहूलुहान कर देना दर्शाता है कि ऑप्रेटर पूरी तरह से निरंकुश हो गए हैं जिन्हें न कानून का डर है और न प्रशासन का। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि मीडिया की आजादी खतरे में न आए। इस माहौल में पत्रकारों का काम करना दूभर हो जाएगा। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि समूचा मीडिया जगत घायल पत्रकार के साथ है और इस प्रकार की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या बोले एसपी ऊना
वहीं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने बॉटलिंग प्लांट के बाहर हुई घटना के संबंध में केस दर्ज किया है। हालांकि सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मारपीट की घटना मामले में पीड़ित पत्रकार का मेडिकल करवाया गया है। मैडीकल रिपोर्ट आने पर आगामी धाराएं जोड़ने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here