मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 06:15 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): पुलिस थाना किहार में एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। हेम राज पुत्र राम सिंह निवासी गांव बिशुबग ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 मार्च को चतर सिंह निवासी गांव दियोड़ा डाकघर जसौरगढ़ चुराह ने उसे फोन पर बताया कि उसके बेटे को कोटी चौक पर लेकर आओ वहां पर वह उसे प्राप्त कर लेगा।
उसने रामा बस में उसके बेटे को भेजा जो कोटी चौक के बजाए चकोली पुल पर उतर गया। जब वह कोटी चौक पर नहीं पहुंचा तो चतर सिंह उसे ढूंढने चकोली पुल पर पहुंच गया। यहां उसकी लात घुंसों से उसकी पिटाई की। इस मारपीट से वह घायल हुआ है। पुलिस ने हेम राज की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. सलूणी मयंक चौधरी ने की है।