कोरोना नियमों के उल्लंघन पर निजी स्कूल प्रबंधन पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 12:42 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला मुख्य जिला मुख्यालय स्थित नजदीक अस्पताल  के समीप चल रहे एक निजी स्कूल प्रबंधन पर कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले की जांच की जा रही है। निजी स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल परिसर के भीतर ही होली के दिन पार्टी करते हुए कुछ फोटो शेयर किए गए थे। जिनमें कुछ व्यक्ति बीयर की बोतल हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वही इस फोटो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है तथा शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकतों को अनुचित करार दिया है। बताया जा रहा है कि होली के अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने स्टाफ के साथ मिलकर होली उत्सव का आयोजन किया था। वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा किसी भी तरह के आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद कुल्लू पुलिस भी हरकत में आ गई और उन्होंने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि कुल्लू पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News