बड़ा हादसा : करीब 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की माैत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 12:10 PM (IST)

नाला :  जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के मेह नाला में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा देखने को मिला। सूचना आई है कि यहां देर रात एक कार भयानक हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें सवार दो लोगों की माैके पर माैत गई है। 

मृतक की पहचान थिनले पुत्र छोटू राम निवासी खंगसर के रूप में हुई, जबकि दूसरा मृतक भी खंगसर का निवासी है, जिसकी पहचान नवांग टशी पुत्र तोबदन के रूप में हुई। कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जाकर गिरी, जिसके कारण दोनों ने माैके पर दम तोड़ दिया। वहां के निवासियों की जब खाई में गिरी कार पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। 

दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग ले जाया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने कहा कि पुलिस यह जानने के लिए मामले की जांच में जुटी हुई है कि हादसा किस कारण हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News

Recommended News