अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 3 बच्चों सहित 8 घायल

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 10:08 PM (IST)

डाडासीबा: डाडासीबा पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव सुभाषपुर डाकघर त्यामल में एक कार के खाई में गिरने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को इयोन कार (एच.पी. 36डी-4006) जिसमें 3 महिलाएं, 2 पुरुष तथा 3 बच्चे सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में गहरी उतराई पर कार अनियंत्रित होकर 20 फुट नीचे खेतों में जा गिरी, जिससे कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद डाडासीबा पुलिस के ए.एस.आई. चिरंगी शर्मा टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी घायलों को गांव वालों तथा पुलिस के सहयोग से चारपाई पर डाल कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया, जहां से 2 एम्बुलैंस में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाडासीबा लाया गया।

ये हैं घायलों में शामिल
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को तुरंत टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है। घायलों में गाड़ी चालक विजय कुमार (42) पुत्र बाबू राम, गुरुचरण सिंह (27) पुत्र जसवंत सिंह, प्रवीण कुमारी (22) पत्नी गुरचरण सिंह , रेखा पत्नी (28) दिनेश कुमार, साक्षी (9) पुत्री दिनेश कुमार, सौरव (7) पुत्र दिनेश कुमार, स्नेहा (7) पुत्री राजेश कुमार व रचना पत्नी राजेश कुमार शामिल हैं। डाडासीबा सी.एच.सी. के चिकित्सा अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि घायलों में से 7 लोगों की हालत गंभीर हैं जिनको फस्र्ट एड देने के बाद टांडा भेजा गया है। उधर, देहरा पुलिस के डी.एस.पी. लाल मन शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की छानबीन व आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News