सिरमौर : गाय को बचाने के चक्कर में हाईड्रा से टकराई कार, शिलाई के युवक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 04:53 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब-नाहन नैशनल हाईवे पर देर रात भूपपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में शिलाई के युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ से बातापुल की तरफ जा रहा था। इस दौरान भूपपुर के समीप गाड़ी के आगे अचानक एक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी को बाहर की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान गाड़ी रोड के बाहर की तरफ खड़ी हाईड्रा मशीन के टायर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी घूमकर उलटी दिशा में आ गई। हादसे में गाड़ी का चालक खिड़की से बाहर सड़क पर जा गिरा।

इसी दौरान पीछे आ रही एक अन्य कार में सवार व्यक्ति ने घायल चालक को अपनी गाड़ी में पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से युवक को देहरादून ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान कमल निवासी भटनोल शिलाई के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News