उत्तराखंड घूमने गए सुलह के 5 युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौके पर मौत, 3 गंभीर घायल
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 04:31 PM (IST)

सुलह (अतुल वर्मा): सुलह क्षेत्र के गांव जस्सूं सालन से उत्तराखंड घूमने गए 5 युवकों की कार उत्तराखंड की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जहां 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सुलह क्षेत्र के 5 युवक अपनी कार में उत्तराखंड से वापस घर आ रहे थे तो उत्तराखंड के विकासनगर में कार व ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे 2 युवकों सन्नी (27) पुत्र रशील सिंह निवासी जसूं व रजनीश कुमार पुत्र मिलाप चंद निवासी जस्सूं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 युवक विशाल कुमार पुत्र विजय कुमार, मुकेश कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी सालन व अनिल कुमार पुत्र जगत राम निवासी गग्गल खोली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह मामला उत्तराखंड की पुलिस चौकी भरनाला के अंतर्गत दर्ज हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here