पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देहरा में कैंडल मार्च, पाकिस्तान के खिलाफ फूटा आक्रोश

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:57 AM (IST)

देहरा (सेठी)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में देहरा उपमंडल के खबली दोसड़का में ग्रामीणों, ट्रक यूनियन व लखदाता मेला कमेटी ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाए। ट्रक यूनियन कांगड़ा के जिला प्रधान महिंद्र चौहान गुज्जर ने कहा कि निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना कायरता की निशानी है। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

खबली दोसड़का के पूर्व प्रधान सुभाष चंद गुज्जर ने कहा कि यह हमला निंदनीय है और पूरा देश इसके खिलाफ एकजुट है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने की अपील की। ग्राम पंचायत बिहन के उपप्रधान अनिल कुमार ने भी इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए।

इस विरोध मार्च में देशराज चौधरी, भीखम सिंह, प्रदीप शर्मा, सर्वजीत, जोगिंद्र धीमान, शेर सिंह, पृथी पाल सिंह चंदेल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाई और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कैंडल मार्च देश की एकता और अखंडता के समर्थन में एकजुटता का प्रतीक बनकर सामने आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News