15 मार्च को कैंपस इंटरव्यू, भरे जाएंगे 500 पद

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 11:18 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : रोजगार का इंतजार कर रहे 10वीं, 12 वीं, आई.टी.आई. पास और डिप्लोमा होल्डर्स नौकरी पाने के लिए तैयार हो जाएं। एक नहीं बल्कि 4-4 मौके उनका इंतजार कर रहे हैं। आई.टी.आई. शाहपुर में 15 मार्च को कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से 4 विभिन्न कंपनियों में 500 के करीब पद भरने जा रहा है। आई.टी.आई. शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि इस दिन अप्रेंटिस आधार पर वांछित योग्यता पूरी करने वाले युवाओं का चयन करेंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी इस दिन कैंपस साक्षात्कार में भाग लेना चाहते हैं अपने साथ 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. और डिप्लोमा संबंधित समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, वैलिड आई.डी. प्रूफ, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, रिज्यूम और 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अवश्य लाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News