Solan: 10वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका! सिक्योरिटी गार्ड-सुपरवाइजर के 100 पदों के लिए होंगे कैंपस इंटरव्यू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:55 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन जिला के अर्की स्थित उप रोजगार कार्यालय में 5 अप्रैल को मैसर्ज एसआईएस लिमिटिड, आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि उक्त पदों के शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और विशिष्ट शारीरिक मापदंड ऊंचाई 168 सैंटीमीटर, भार 52-92 किलोग्राम व आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

जगदीश कुमार ने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ईईएमआईएस से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। 

जगदीश कुमार ने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्र व दस्तावेज सहित उप रोजगार कार्यालय अर्की जिला सोलन में 5 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले आवेदक को कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News