मंडी के कैडेट्स ने पटियाला में उड़ाया माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 09:22 PM (IST)

मंडी (अनिल): एनसीसी वायुसेना विंग मंडी के कैडेट्स ने पंजाब के पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण लिया। हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन के फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. चमन लाल क्रांति सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वॉड्रन कुल्लू के कमांङ्क्षडग ऑफिसर ग्रुप कै. एसके शर्मा ने एनसीसी वायु सेना मंडी के कैडेट्स को पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने में प्रशिक्षित किया। फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. चमन के नेतृत्व में एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के कैडेट्स ने पंजाब के पटियाला में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने के प्रशिक्षण में भाग लिया। 

फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. चमन ने कहा कि एनसीसी वायु सेना विंग के प्रत्येक कैडेट को एनसीसी ‘सी प्रमाण पत्र’ की पात्रता के लिए माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्रत्येक एनसीसी वायु सेना कैडेट की न्यूनतम 3 सॉरटी अनिवार्य है। एनसीसी सी प्रमाण पत्र धारकों को इंडियन मिलिटरी अकादमी देहरादून, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई व अन्य सैन्य अकादमियों में बतौर अधिकारी प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष पद आरक्षित किए जाते हैं। भारतीय सशस्त्र बलों में बतौर कमीशंड अधिकारी, जूनियर कमीशंड ऑफिसर व जवान भर्ती के लिए एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को विशेष रियायतें दी जाती हैं।

महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. सीमा बावा ने कहा कि फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. चमन की कमांड में एनसीसी वायुसेना विंग के कैडेट्स ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय के एनसीसी एयर विंग कैडेट युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में कजाकिस्तान, वियतनाम, बंगलादेश व रूस में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News