कैबिनेट में होगा स्कूल खोलने का निर्णय, अभिभावक चाहते हैं फरवरी में खुले स्कूल : शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 03:45 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 15 फरवरी तक छुटियां है, जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों को भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 31 जनवरी तक बन्द रखा गया है। ऐसे में 31 जनवरी को प्रदेश केबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार निर्णय करेगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज सचिवालय में बताया कि स्कूलों को खोलने को लेकर 31 तारीख को कैबिनेट में बैठक में फैसला लिया जाएगा। इसके लिए आम लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है जिसमें मिलेजुले सुझाव आ रहे हैं और ज्यादातर अभिभावक चाह रहे हैं कि स्कूलों को खोला जाए। 15 से 18 साल के बच्चों का सौ फीसदी टीकाकरण भी हो चुका है। फरवरी महीने में एनटीटी टीचर की भर्ती प्रकिया भी शुरू कर दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News