कैबिनेट बैठक: स्कूल खोलने को लेकर हो सकता फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 11:38 AM (IST)

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे से राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाना है। बैठक में प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय किया जा सकता है। पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश में स्कूल खोले जाने का निर्णय हो चुका है, इसके बाद हिमाचल में भी स्कूल खोले जा सकते हैं। इसके अलावा अगस्त से कोचिंग संस्थान खोलने के भी आसार हैं। हरियाणा ने बीते दिनों नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने 11वीं और 12वीं के स्कूलों को 26 जुलाई से खोलने का एलान किया है। गुजरात में 12वीं कक्षा के स्कूल 15 जुलाई से खुल गए हैं। उत्तर प्रदेश और पंजाब ने भी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश सरकार भी इस पर फैसला ले सकती है।

शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के लिए दो विकल्प सरकार को भेजे हैं। पहले विकल्प में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को परिजनों के सहमति पत्र पर सिर्फ शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए बुलाने की बात कही है। दूसरे विकल्प में 50 फीसदी क्षमता के साथ विद्यार्थियों को बुलाने की योजना है। सरकार किस विकल्प पर फैसला लेती है, इसका खुलासा कैबिनेट बैठक में होगा। उधर, शिक्षा विभाग में शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के करीब चार हजार पद भरने का मामला बैठक में नहीं जाएगा। अभी वित्त महकमे की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के संबंध में भी प्रस्तुति दी जाएगी। प्रदेश में बसों में ऑक्यूपेंसी को 50 से 100 फीसदी करने पर भी निर्णय हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News