हिमाचल: सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग शुरू, नौकरियों का खुल सकता है पिटारा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 12:37 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 3 माह बाद आज सुबह करीब 11 बजे शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में रुकी भर्ती प्रक्रिया को फिर शुरू कर सकती है। इसके तहत पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 1226 पद भरने से जुड़े विषय पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसमें पुलिस भर्ती आयु सीमा में 1 वर्ष की छूट दी जा सकती है, ताकि युवाओं को भर्ती का अवसर मिल सके। इस विषय में उच्च अधिकारियों की बैठक हो चुकी है तथा अब अंतिम निर्णय सरकार को लेना है। 

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय उपसमिति की तरफ से पोस्ट कोड-903 जेओए (आईटी) और पोस्ट कोड-939 जेओए (आईटी) का परीक्षा परिणाम घोषित करने की सिफारिश पर भी बैठक में मुहर लग सकती है। इसके आधार पर पोस्ट कोड-903 जेओए (आईटी) में 82 व पोस्ट कोड-939 जेओए (आईटी) में 295 पदों पर भर्ती होगी। वहीं लंबे समय में लंबित पड़ी एनटीटी भर्ती पर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। विभागीय स्तर पर करीब 4500 पदों को भरने को लेकर व्यापक चर्चा हो चुकी है तथा अब इसके भर्ती प्रारूप को अंतिम रूप देना बाकी है। 

राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने और राजस्व को बढ़ावा देने के लिए वर्ष-2024 के लिए नई खनिज नीति को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस नीति से जुड़े कुछ विषयों पर फिर से चर्चा हो सकती है। नई नीति में खनन गतिविधियों को विनियमित करने और इससे संबंधित प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने की बात कही गई है। बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है। हालांकि यह बैठक 3 विधानसभा उपचुनावों देहरा, नालागढ़ एवं हमीरपुर की घोषणा के बीच हो रही है। ऐसे में इन विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर चर्चा नहीं हो सकती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News