जिला के 7 विकास खंड़ों की पंचायतों आज होगा उप-चुनाव
punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 11:10 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला कांगड़ा के 7 विकास खंड़ों की विभिन्न पंचायतों में प्रधान, उप-प्रधान, बी.डी.सी. तथा 6 वार्ड सदस्यों के लिए उप-चुनाव शुक्रवार को होंगे। इन पदों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला के सुलह ब्लॉक की घराणा पंचायत में प्रधान तथा गगल पंचायत में वार्ड सदस्य के पद के लिए उप-चुनाव होगा। रैत ब्लॉक की कनोल व बसनूर में 1-1 वार्ड सदस्य के पदों, नूरपुर ब्लॉक के जाच्छ में बी.डी.सी. सदस्य, लंबागांव ब्लॉक की कोटलू पंचायत, इंदौरा की सनौर पंचायत तथा भवारना की मैंझा में वार्ड सदस्य के लिए उप-चुनाव होगा। धर्मशाला की ढगवार पंचायत में उप-प्रधान पद के लिए चुनाव होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि इन उप-चुनावों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए भेज दी हैं। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न बूथों के लिए 36 पोलिंग पार्टियां भेजी गई हैं, जिनमें नूरपुर के जाच्छ में होने वाले बी.डी.सी. चुनाव के लिए 21 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं।