बसों में नहीं चढ़ाने पर युवक साक्षात्कार देने से वंचित रहे

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 12:54 PM (IST)

चुवाड़ी : सरकार ने बसों में ओवरलोडिंग खत्म करने हेतु इनके अंदर अतिरिक्त सवारियां न बिठाने के निर्देश तो दे दिए हैं और आने वाले समय में इन निर्देशों के अच्छे परिणाम भी हो सकते हैं परंतु फिलहाल यह निर्णय यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। लोगों का कहना है कि यह निर्णय हड़बड़ाहट में बिना तैयारियों के लिए लिया गया और ऐसा करते समय उनकी आने-जाने की बदहाल हो रही समस्या पर जरा भी चिंतन नहीं किया गया है। बसों के चालक परिचालक चालान के डर से अतिरिक्त सवारियों को बसों से नीचे उतार रहे हैं तो यात्रियों को घंटों खड़े रहकर दूसरी बसों के आने का इंतजार करना पड़ रहा है।

गत रात चम्बा से शिमला जा रही है बस का इंतजार कर रहे कई युवक जो अपना साक्षात्कार देने के लिए शिमला जाना था परंतु उन्हें बस में चढऩे से मना कर दिया। ऐसे वे अपना साक्षात्कार देने से वंचित रह गए। वीरवार को शाम के समय चुवाड़ी बस स्टैंड पर कुछ युवकों विजय, आयुश, अनूप, अंकित, सन्नी, नरेंद्र, गौरव, दीपक, अमित, राहुल व अक्षय ने निगम की बस के आगे खड़े होकर रोष भी जताया। उनके अनुसार दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक ओवरलोडिंग के इस निर्णय के चलते किसी भी बस में नहीं बैठ पाए थे। ऐसी स्थिति में उन्हें 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचना पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News