फिल्मी स्टाइल में दुकान में जा घुसी कार
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 11:54 PM (IST)

पठियार: शुक्रवार सुबह 10 बजे टाइम। एक लाल रंग की बैजनाथ के नम्बर की इंडिका विस्टा गाड़ी मलां से धर्मशाला की ओर जाते हुए अचानक पठियार बस स्टैंड में एक दुकान में घुस जाती है। फिल्मी स्टाइल में घटी इस घटना के बाद एकदम अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान दुकानदार अमित संयोगवश खाना खाने गया था, जिस कारण दुकान में उस समय कोई नहीं था जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार को महिला चला रही थी। हैरानी की बात है कि जब तक लोग घटनास्थल पर जमा होते, कार में सवार महिला चालक गायब हो गई। फिर कुछ ही देर बाद महिला के परिजनों के पहुंचने पर मामला आपसी रजामंदी से सुलझा लिया गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के गाड़ी से नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ। दोपहर तक गाड़ी को घटनास्थल से हटा लिया गया।