Mandi: स्टंट करते युवाओं की कार बीएसएल जलाशय में गिरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 09:24 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): बीएसएल जलाशय के किनारे कार सवार युवकों को स्टंट करना महंगा पड़ गया। तेज रफ्तार से कार चलाते हुए चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सीधे हवा में उड़ती हुई झील में समा गई। कार में चालक सहित सवार 2 युवकों ने जैसे-तैसे कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन के माध्यम से जलाशय से बाहर निकाला। सुंदरनगर थाना प्रभारी नानक चंद ने बताया कि युवक पर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही चालक युवक का लाइसैंस भी रद्द कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News