बिजली के खंभे से टकराई HRTC Bus, Transformer में लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 10:07 PM (IST)

बैजनाथ (सुधीर): उपमंडल बैजनाथ के लंघू गांव में बिजली के खंभे से बस के टकराने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बैजनाथ से शाम को लंघू बही गांव के लिए चलने वाली एच.आर.टी.सी. की बस जैसे ही लंघू के पास पहुंची तो दूसरी ओर से आ रहे एक ऑटो को पास देने के चक्कर में बस सड़क के किनारे बिजली के पोल के साथ लगी स्टे वायर से टकरा गई, जिसके चलते बिजली का खंभा टूट गया और खंभे में लगा ट्रांसफार्मर जल गया। इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

ट्रांसफार्मर के जलने से गांव की बिजली भी गुल हो गई है। बिजली की तारों और पोल को हुए नुक्सान के चलते इलाके में बिजली की सप्लाई को सुचारू होने में एक-दो दिन लग सकते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि त्यौहार के समय में 2-3 दिन लाइट न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं एस.एच.ओ. रामदास ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर गई थी। बिजली विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News