Himachal: पांगी की कुमार पंचायत के पास HRTC बस में लगी आग, देखें वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 03:12 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। चंबा जिले के पांगी घाटी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, पांगी की कुमार पंचायत के पास हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की एक बस के इंजन में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, कुमार पंचायत के पास पहुंचते ही बस के इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत स्थिति भांपते हुए सूझबूझ का परिचय दिया और बस को रोक दिया। उसने फौरन यात्रियों को बस से उतरने का निर्देश दिया। यात्रियों के बस से बाहर निकलते ही आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News