कुल्लू के मलाणा में चली गोली, 17 वर्षीय किशोर जख्मी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 08:13 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू जिला के मलाणा इलाके में बंदूक से अचानक गोली चलने के कारण 17 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। लड़के को बाएं बाजू और बाईं टांग पर गोली लगी जिससे वह जख्मी हुआ, जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार गलती से ट्रिगर दब जाने के कारण यह घटना हुई है। यह बंदूक घटना का शिकार लड़के के चाचा भागी राम की है। यह घटना मलाणा के समीप जंगल में हुई है। लड़का वहां पर भेड़-बकरियां चरा रहा था। बंदूक भी वहीं पर डेरे में रखी हुई थी।
ग्रामीण इलाकों में भेड़-बकरियों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए भेड़पालक बंदूक अपने पास रखते हैं क्योंकि जंगली जानवर कभी भी भेड़-बकरियों पर हमला कर देते हैं। इस मामले में भी भेड़-बकरियों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए रखी बंदूक से हादसा हुआ है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के शिकार हुए लड़के का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने