हिमाचल में अगले साल से शुरू होगी BSNL की 5G मोबाइल सेवा, मुख्य महाप्रबंधक ने रजत जयंती पर गिनाईं उपलब्धियां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 04:27 PM (IST)

शिमला (अम्बादत्त): हिमाचल प्रदेश में अगले साल से 5जी मोबाइल सेवा शुरू हो जाएगी। इस सेवा के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के मौजूदा स्वदेशी 4जी मोबाइल टावर को अपग्रेड करने की जरूरत पड़ेगी। इन टावर का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया था। यह बात बीएसएनएल हिमाचल प्रदेश दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक चरण सिंह ने बीएसएनएल की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बीएसएनएल की उपलब्धियों, वित्तीय पुनरुद्धार और भविष्य के विकास की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

चरण सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बीएसएनएल के 17 लाख से ज्यादा मोबाइल ग्राहक हैं और पिछले एक साल में लगभग 3 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं। सिंह ने बताया की एफटीटीएच के मोर्चे पर बीएसएनएल से इस साल सितम्बर तक 9 हजार 270 नए कनैक्शन भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि बीएसएनएल की विश्वसनीय हाई स्पीड ब्रॉडबैंड में घरों, व्यवसायों और संस्थानों के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है। बीएसएनएल एफटीटीएच किफायती बंडल्ड वॉयस और डाटा प्लान के साथ 300 एमबीपीएस तक की स्पीड प्रदान करता है, जो प्रदर्शन और मूल्य दोनों सुनिश्चित करता है।

विशेष बच्चों के केंद्र को मिठाई व धनराशि की भेंट
बीएसएनएल सर्कल ऑफिस कसुम्पटी ने न्यू शिमला सैक्टर-2 स्थित उड़ान मानसिक रूप से विशेष बच्चों के केंद्र में एक दान कार्यक्रम आयोजित किया और बच्चों के कल्याण के लिए मिठाई एवं धनराशि भेंट की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व शकुन सिंह अध्यक्ष, नीना नेगी उपाध्यक्ष, भावना शर्मा डीजीएम सहित अन्य सदस्यों ने किया। इस अवसर पर 6 से 40 वर्ष आयु वर्ग के कुल 40 बच्चे उपस्थित रहे। उड़ान का मुख्य उद्देश्य है कि ऐसे बच्चे सम्मानपूर्वक और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें तथा अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर कम निर्भर हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News