BSNL कर्मियों ने केंद्र सरकार के नकारात्मक रुख के विरोध में किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 04:18 PM (IST)

धर्मशाला : धर्मशाला में बुधवार को बी.एस.एन.एल. कर्मियों ने केंद्र सरकार के इस उद्यम के प्रति नकारात्मक रुख के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अपने लिखित समझौते से मुकरती है तो न्यायालय जाने से वह गुरेज नहीं करेंगे।

एन.एफ.टी.ई. के राष्ट्रीय संगठन सचिव व प्रदेशाध्यक्ष सत्येंद्र गौतम ने बताया कि वर्ष 2000 में सरकार व कर्मियों में लिखित समझौता हुआ था, जिसमें सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष और उद्यम को वित्तीय व्यवहार्यता की सरकार द्वारा गारंटी दी गई थी लेकिन ऐसी जानकारी मिल रही है कि सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से कम करके 58 कर दी जाएगी।

कर्मियों ने मांग की है कि सरकार अपने वायदे को निभाए और कर्मचारी विरोधी निर्णय न ले। उन्होंने कहा कि सरकार अपने लिखित समझौते से मुकरती है तो कर्मचारी संगठन न्यायायल का दरवाजा भी खटखटा सकती है। इस अवसर पर सत्येन घई, वीरेंद्र, अमरजीत ङ्क्षसह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News