स्वारघाट में भारी बारिश की भेंट चढ़ा पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा (Pics)

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 11:04 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल में भारी बारिश के चलते चिकनी खड्ड पर बना पुल पूरी तरह से पानी में बह गया है, जिसके चलते बैहल क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क श्री नयनादेवी, टोबा, भाखड़ा और अन्य शहरों से टूट गया है। पानी का तेज बहाव सड़क को बहाकर ले गया है, जिससे लोक निर्माण विभाग को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
PunjabKesari, Damage Road Image

बता दें कि पिछली बरसात में भी यह पुल बह गया, जिस बाद विभाग ने इसका पुन: निर्माण किया था लेकिन आज फिर यह पुल बारिश की भेंट चढ़ गया। पुल के बह जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उनमें सरकार व विभाग के प्रति रोष है। उन्होंने सरकार से जल्द वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने की मांग की है।
PunjabKesari, Damage Road Image

वहीं लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के कनिष्ठ अभियंता जगत राम ठाकुर पुल के बहने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुल व सड़क के बहने से विभाग को काफी नुक्सान हुआ है।
PunjabKesari, PWD Officer Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News