नालागढ़-पिंजौर फोरलेन पर भारी बारिश की भेंट चढ़ा मढ़ावाला पुल, एसपी बद्दी ने लिया जायजा
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 08:57 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): निर्माणाधीन नालागढ़-पिंजौर फोरलेन पर मढ़ावाला नदी का पुल भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पिंजौर-स्वारघाट 105 पर दोपहर करीब अढ़ाई बजे पुल बिल्कुल मध्य से टूट गया। करीबं 4 पिल्लर टूटने से वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई। पुल टूटने से अब लोगों को वाया सिसवां या वाया मंधाला होकर जाना पड़ रहा है जबकि छोटे वाहन वाया बग्गूवाला होकर जा रहे हैं।
बीबीएन को जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग है। दोपहर बाद एसपी बद्दी मोहित चावला ने पुल का जायजा लिया और वहां पर तैनात हरियाणा प्रशासन के स्टाफ से बातचीत की। हिमाचल ड्रग्स मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चेयरमैन सतीश सिंघल व कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि पुल के टूटने से बड़ा नुक्सान सहन करना पड़ेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here