खमेड़ा कलां व शाहतलाई के बीच खड्ड पर बने पुल : अशोक

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 12:40 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो) : झंडूता विस क्षेत्र के तहत आने वाले खमेड़ाकलां, खुर्दखमेड़ा, जोल आदि गांव के लोगों को पुल न होने की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता अशोक कुमार धीमान ने बताया कि वे गांव खमेकलां में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे तथा वे लोगों से भी मिले तथा उनकी समस्या को जाना। इस दौरान लोगों सुभाष चंद, मस्त राम, बलदेव, हरदयाल व केशव चंद आदि ने उन्हें बताया कि खड्ड पर पुल न होने के कारण उन्हें आर-पार आने जाने में समस्या होती है। हालांकि पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है लेकिन खमेड़ाकलां व शाहतलाई के बीच में खड्ड के ऊपर कोई भी अन्य पुल नहीं है जिसकी सहायता से लोग आसानी से खड्ड को पार कर सकें। अधिवक्ता अशोक धीमान ने कहा कि हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि सरकार ने उनकी सुविधा के लिए दो झूले पुल बनाए हैं लेकिन उनकी रस्सियां टूटी हुई हैं। अधिवक्ता अशोक धीमान ने बताया कि लोगों का कहना है कि अगर सरकार ने इन झूले पुलों के स्थान पर खमेड़ाकलां से लेकर शाहतलाई के बीच में खड्ड के ऊपर एक छोटा पुल बना दिया होता तो बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने में आसानी होती। अधिवक्ता अशोक कुमार धीमान ने बताया कि लोगों की मांग है कि जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक छोटे पुल का ही प्रावधान हो जाता तो उन्हें सुविधा रहती। उन्होंने कहा कि संबंधित लोगों की मांग है कि खड्ड पर छोटे पुल का निर्माण करवाया जाए ताकि उन्हें आवागमन करने में परेशानी न हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News