Breaking : हमीरपुर निवासी की नेरचौक में कोरोना से मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 09:59 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल नेरचौक में हमीरपुर जिला के भोरंज तहसील निवासी 50 वर्षीय सोम चंद की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्हें अस्थमा की शिकायत भी थी और 13 अक्टूबर को हमीरपुर से रेफर कर नेरचौक लाया गया था जहां उन्हें वीरवार को वेंटिलेटर पर रखा गया । कोरोना वायरस का प्रभाव अधिक होने से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी । कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीवानंद चौहान ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सांस लेने में दिक्कत और अस्थमा की ज्यादा शिकायत से मरीज को वायरस ने जल्दी चपेट में ले लिया और वेंटिलेटर सपोर्ट के बादजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News