डीजल न मिलने से 108 पर ब्रेक, पैट्रोल पम्पों का नहीं चुकाया लाखों का बिल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 09:11 AM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब में जीवनदायिनी आधा दर्जन 108 एम्बुलैंसें डीजल न मिल पाने के कारण सुबह से खड़ी हैं। उपमंडल के पैट्रोल पम्पों के लाखों रुपए का भुगतान न होने के कारण पैट्रोल पम्पों ने डीजल देने से इंकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार सरकार ने 108 एम्बुलैंस के डीजल का लाखों रुपए का भुगतान पैट्रोल पम्पों का नहीं किया है जिस कारण उन्होंने 108 एम्बुलैंस में डीजल भरने से इंकार कर दिया है।  


किस पैट्रोल पम्प की है देनदारी
पांवटा साहिब के पैट्रोल पम्प की करीब 4 लाख व सतौन पैट्रोल पम्प की करीब 3 लाख रुपए की देनदारी है। डीजल के अभाव में पांवटा साहिब सिविल अस्पताल की 2, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, कफोटा, राजपुर व माजरा की 108 एम्बुलैंसें खड़ी हैं जिस कारण ये अपनी सेवाएं नहीं दे पा रही हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News