स्वास्थ्य मंत्री से खफा लोगों ने कहा, इस बार लोकसभा चुनावों में नहीं देंगे वोट

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 02:22 PM (IST)

कांगड़ा(निप्पी): लोकसभा चुनावों को लेकर जनता ने वोट न देने का मन बना लिया है। क्योंकि जनता का भरोसा दोनोंं ही सरकारों से उठ गया है। लोग अब चुनावों का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। हम बात कर रहे है धर्मशाला के लाहडू गांव के लोगों की। जोकि स्वास्थ्य मंत्री से खफा होकर चुनावों के विरोध में उतर आए है।

PunjabKesari

उनका कहना है कि हमारे गांव में सड़क सुविधा को दे दो, नहीं तो 200 से जयादा लोग चुनाव में वोट नहीं देंगे और न ही नए वोटर देंगे। इनता ही नहीं उनका कहना है कि वह आज आधुनिकता के दौर में भी उन्हें आदिवासियों की तरह जीवन बिताना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्होंने चुनावों का बहिष्कार करने का मन बना लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News