मंडी में जान जोखिम में डालकर सफर: पानी का जलस्तर बढ़ा, नदी में बनाई सड़क क्राॅस करते पलटी बाेलेराे
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:23 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। शनिवार का दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कशोड से पंडोह जा रहे कुछ यात्रियों के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं था। उनकी बोलेरो गाड़ी बाखली डैम पर ग्रामीणों द्वारा बनाए गए अस्थायी रास्ते से गुज़र रही थी, तभी एक भयावह घटना सामने आई।
बताया गया है कि वाहन जैसे ही पानी की निकासी के लिए बने पुलिया (कलवर्ट) को पार कर रहा था, अचानक जलस्तर तीन फ़ीट तक बढ़ गया। इस अप्रत्याशित तेज़ बहाव और पानी के कारण पैदा हुई फिसलन से चालक नियंत्रण खो बैठा, और देखते ही देखते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया
इस विकट स्थिति में बाखली गाँव के देवदूत बनकर सामने आए। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए फौरन बचाव कार्य शुरू किया और पलटी हुई गाड़ी में फँसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह संकटग्रस्त वैकल्पिक मार्ग उन्होंने अपनी एकजुटता और अथक प्रयास से तैयार किया था। हालांकि, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने इस रास्ते की कमर तोड़ दी है, जिससे यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। अब इस जोखिम भरे मार्ग से गुज़रना किसी चुनौती से कम नहीं है, जिससे आम जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने ज़िला प्रशासन से पुरज़ोर अपील की है। उनकी मुख्य माँग है कि बाखली खड्ड पर जल्द से जल्द एक स्थायी और मज़बूत पुल का निर्माण किया जाए। उनका मानना है कि आज तो बड़ी मुश्किल से जान-माल का नुकसान टल गया है, लेकिन जब तक स्थायी समाधान नहीं मिलता, यह ख़तरा हर पल मंडराता रहेगा और भविष्य में ऐसे भयानक हादसों की आशंका बनी रहेगी।

