एंबूलेंस के इंतजार में तीन घंटे तक पड़ा रहा कोरोना संक्रमित महिला का शव

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 11:38 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत अधवानी पंचायत में एक कोरोना संक्रमित महिला जो कि घर में ही आइसोलेट थी कि शुक्रवार को अचानक घर के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना प्रधान अधवानी पंचायत अनिता कुमारी को दी। मौके पर पहुंची प्रधान ने तुरंत 108 एम्बुलैंस के लिए फोन किया, लेकिन व्यवस्था इतनी लचर रही की 3 घंटे इंतजार करने के बावजूद भी एम्बुलैंस नहीं आई। इस पर प्रधान व ग्रामीणों में रोष नजर आया और व्यवस्था व सिस्टम को कोसा की अगर कोरोना काल में अगर किसी की मृत्यु हो जा रही है तो कोई एम्बुलैंस या वाहन भी नहीं आ रहा है। इसके बाद प्रधान ने ज्वालामुखी अस्पताल में फोन करके मामले से अवगत करवाया फिर यहां से गई डाक्टरों की टीम ने महिला को मृत घोषित किया और उन्हें पी.पी.ई. किट मुहैया करवाई। इसके बाद प्रोटोकाल के हिसाब से महिला का दाह संस्कार किया। प्रधान अनिता कुमारी ने बताया कि कोरोना काल मे अपनों को खोना दुखदाई है लेकिन व्यवस्था इतनी लचर होगी इसका अंदाजा नहीं था। उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा से इस घटना की जांच कराने की मांग की है ताकि किसी अन्य मरीज के साथ इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार न होने पाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News