दृष्टिहीन जन संगठन ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, मांगें पूरी न होने पर दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 06:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): दृष्टिहीन जन संगठन ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। संगठन ने अपनी खाली पदों पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश सचिवालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और जल्द भर्ती करने की मांग उठाई। मांगें पूरी न होने पर संघ ने भविष्य में उग्र आंदोलन और भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

दृष्टिहीन जन संगठन के अध्यक्ष शोभू राम गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं लेकर आई है। केंद्र सरकार ने कोरोना काल में राहत पैकेज भी दिया है, जिसके तहत एक हजार रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त देने की बात कही गई है लेकिन प्रदेश सरकार इसके प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है।

सरकार विकलांग बैकलॉग के तहत 300 पदों को भरने में भी रुचि नही दिखा रही है। सरकार बसों में दिव्यांगों के लिए आरक्षित सीटों को हटा रही है जोकि दिव्यांगों की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो संगठन अनिश्चतकालीन धरना देने के लिए मजबूर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News