शॉर्ट सर्किट से बस की बैटरी में हुआ धमाका, चालक घायल
punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 11:44 PM (IST)

सुजानपुर (अश्वनी): पालमपुर डिपो की सरकारी बस जब सुजानपुर बस अड्डे के पास पहुंची तो बस की तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण बस के अंदर धुआं उठने लगा। बस चालक प्रदीप कुमार ने बस को रोककर सबसे पहले बस में बैठी सवारियों को बस से बाहर निकाला। उसके बाद बस के अंदर उठने वाले धुएं की स्थिति को भांपते हुए बस के अंदर रखी गई बैटरी के स्विच को काटने का प्रयास कर रहा था कि अचानक बस की बैटरी ब्लास्ट होने के बाद उसके अंदर से निकला तेजाब चालक की आंख में गिर गया, जिससे वह जख्मी हो गया। बस चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि उसने सिविल अस्पताल सुजानपुर में अपना प्राथमिक उपचार करवाया। उसने बताया कि बस पालमपुर से वाया डूहक-धनियारा सुजानपुर के लिए आ रही थी। यह घटना दोपहर करीब सवा 12 बजे घटी। उसने बताया कि इस घटना से जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है।