कांग्रेस के तुगलकी फरमानों के खिलाफ भाजपा चलाएगी हस्ताक्षर अभियान : जयराम

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 06:59 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के 15 दिनों के भीतर ही 1000 करोड़ का ऋण लिया और उसके बाद जनवरी में 1500 करोड़ रुपए तो अब फिर से 1500 करोड़ रुपए ऋण लेने की तैयारी हो रही है। यह बात उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 2012 से 2017 की सरकार ने 13000 करोड़ रुपए का ऋण लिया था। उस समय तो कोविड महामारी भी नहीं थी और न ही प्रदेश में कोई विकास कार्य हुए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश भर में तेज गति से विकास किया था और कोई कमी जनता की सेवा में नहीं छोड़ी गई थी। केवल 0.9 फीसदी अंतर से भाजपा हारी है। यह पहली ऐसी सरकार है जिसका हार का अंतर इतना कम रहा है। 

आयुष्मान और हिमकेयर योजनाओं को बंद करने का हो रहा प्रयास
जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को बड़े तोहफे दिए। बल्क ड्रग पार्क और फार्मा पार्क जैसी कई सौगातें मिली हैं। एम्स जैसे संस्थान भी हासिल हुए हैं। अब कांग्रेस सरकार कई संस्थानों को बंद कर रही है। 620 कार्यालय बंद हो चुके हैं। आयुष्मान और हिमकेयर योजनाओं को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सरकार के फैसलों का विरोध करेगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News