आज धर्मशाला में उप-चुनाव जीतने का खाका तैयार करेगी भाजपा
punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 10:35 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज रविवार को धर्मशाला में उप-चुनावों सहित मिशन 2022 को लेकर खाका तैयार करेगी। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री व चुनाव प्रभारी इस बैठक में शामिल होंगे। धर्मशाला के एक निजी होटल में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री रविवार सुबह बैठक में शामिल होन के लिए धर्मशाला पहुंचेगे। रविवार को 2 बैठकें आयोजित की जाएंगी जिसमें पहली बैठक दोपहर बाद 2 बजे तथा उसके बाद 4 बजे होगी। भाजपा चुनाव समिति की बैठक में उप-चुनावों में प्रत्याशियों के नामों पर भी मंत्रणा की जाएगी। इस बैठक के बाद रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजी जाएगी।