भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 03:43 PM (IST)

शिमला : सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज कोरोना वैैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि वे खुद को पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर एक डर बना हुआ है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होेंने आमजन से भी इस बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है।