बंद किए कार्यालयों को फिर खोलकर अपने फट्टे लगा रही सरकार : राजीव बिंदल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 05:19 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि बंद किए गए कार्यालयों को फिर खोलकर राज्य सरकार अपने फट्टे लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले इन्हीं संस्थानों को बंद करके सरकार ने अपनी राजनीति चमकाई तथा अब उन्हीं को खोलकर वाहवाही लूटने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब जाती है तथा कांग्रेस पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी।
डाॅ. राजीव बिंदल ने यहां जारी बयान में कहा कि सरकार ने पहले 1500 कार्यालयों को बिना मंत्रिमंडल की मंजूरी के राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से बंद किया, जिसका समर्थन प्रदेश सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायकों ने भी किया। अब दोबारा से सरकार उन्हीं कार्यालयों को चरणबद्ध तरीके से फिर खोलकर उसके ऊपर अपने फट्टे लगा रही है। उन्होंने कहा कि संस्थानों को बंद करने और फिर से खोलने को लेकर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूर्व भाजपा सरकार ने वर्ष 2022 में जनता की मांग पर स्कूल, अस्पताल, बीडीओ और एसडीएम कार्यालय खोले थे, जिसके लिए बाकायदा अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। उन्होंने कहा कि यदि वर्ष 2022 में इन कार्यालयों को बंद करना सरकार जायज मानती थी तो फिर वर्ष 2023 में इनको फिर से खोलना कहां तक तर्कसंगत है? उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए अपनी राजनीति चमकाने में लगी है। इस तरह की राजनीति ज्यादा समय नहीं चल सकती क्योंकि प्रदेश की जनता बार-बार उनके धोखे में नहीं आएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here