India-Pakistan Tension: ब्लैकआऊट में जलती रहीं सोलर लाइट्स, अब प्रशासन ने दिए बंद करने के आदेश
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 02:45 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के दष्टिगत 8 मई की रात्रि को पालमपुर में ब्लैकआऊट किया गया था परंतु सोलर लाइट्स यथावत जलती रहीं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने प्रश्न उठाए, ऐसे में अब शुक्रवार को नागरिक प्रशासन पालमपुर की ओर से नगर निगम पालमपुर तथा खंड विकास अधिकारी पालमपुर, भवारना, पंचरुखी तथा सलाेह को टोटल ब्लैकआऊट को सुनिश्चित बनाने के दृष्टिगत सोलर लाइट को बंद करने के लिए आवश्यक पद उठाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
प्रशासन के आदेशों के बाद नगर निगम पालमपुर की परिधि में लगी सोलर लाइट्स को डिस्कनैक्ट करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। पालमपुर प्रशासन ने नगर निगम के आयुक्त तथा संबंधित खंड विकास अधिकारियों को या तो सोलर लाइट्स को कवर करने या इनके कनैक्शन को अस्थायी रूप से कटने को कहा है। जानकारी के अनुसार नगर निगम की परिधि में लगभग 2200 सोलर लाइट्स वर्तमान में स्थापित हैं तथा इनमें से लगभग 1500 सोलर लाइट्स वर्तमान में फंक्शनल हैं। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में सोलर लाइट को डिस्कनैक्ट करने में समय लग सकता है।
एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम तथा संबंधित खंड विकास अधिकारियों को लिखित पत्र जारी किया गया है। वहीं नगर निगम के आयुक्त डॉ् आशीष शर्मा ने बताया कि सोलर लाइट्स को डिस्कनैक्ट करने की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here