कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में महंगाई को दिया बढ़ावा : रजीव बिंदल
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 07:04 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में महंगाई को बढ़ावा दिया है। यह बात ऊना में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कही। उन्होंने आरोप लगाया कि डीजल के बाद औद्योगिक बिजली दरें बढ़ाकर उद्योगों को पलायन का रास्ता दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने जनहित में 15 योजनाएं चलाकर आम लोगों को राहत पहुंचाई थी लेकिन कांग्रेस सरकार एक भी योजना शुरू नहीं कर पाई है। महंगाई कम करने का नारा लेकर सत्ता में आने पर कांग्रेस अब महंगाई की चोट आम जनता पर कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ आपदा का ठीकरा भी भाजपा के सिर फोड़ने में कांग्रेस सरकार लगी है जबकि वह अपनी जिम्मेदारी भी सही ढंग से नहीं निभा रही है। अभी तक लोक निर्माण विभाग प्रदेश की सड़कों को भी बहाल करने में नाकाम रहा है।
कांग्रेस सनातन धर्म को लेकर अपना स्टैंड देश के सामने स्पष्ट करे
जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर चौधरी, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, रामकुमार, हरपाल गोगी व सुमित शर्मा की मौजूदगी में राजीव बिंदल ने कहा कि देश में एक गठबंधन बना है जो कभी पूजा-अर्चना करता है तो कभी उसी गंठबंधन के लोग सनातम धर्म को पूरी तरह से खत्म करने की बातें सार्वजनिक मंचों पर कहते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके बेटे भी ऐसी ही बातें करते हैं। कांग्रेस को सनातन धर्म को लेकर अपना स्टैंड पूरे देश के सामने स्पष्ट करना चाहिए। डाॅ. बिंदल ने कहा कि गठबंधन के ही एक अधिवक्ता अदालत में चुनौती देते हैं कि रामसेतु का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि सनातन अनादि है और जितने भी सनातन को उखाड़ने आए वे स्वयं खत्म ही हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here