भाजपा ने शुरू की थी चार्जशीट की परंपरा : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 08:22 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चार्जशीट की परंपरा भाजपा ने शुरू की थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की चार्जशीट कमेटी में खुद जयराम ठाकुर बतौर सदस्य शामिल थे। पिछली सरकार के दौरान भाजपा ने जो चार्जशीट दी थी उसमें चरित्र हनन की ही राजनीति थी। कांग्रेस अब तथ्यों के आधार पर चार्जशीट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री कांग्रेस द्वारा दी जाने वाली चार्जशीट पर धमकियां दे रहे हैं और डराने वाली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सी.एम. कांग्रेस की चार्जशीट पर जवाबी कार्रवाई करना चाहें तो उन्हें इसके लिए कौन रोक रहा है। नेता विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री धमकाने और डराने वाली भाषा का प्रयोग करना बंद करें।

87 दिन मंत्री के पास क्यों पड़ी रही वर्दी देने वाली फाइल

उन्होंने पूछा कि सरकार जवाब दे कि आखिर एक मंत्री के पास स्कूल की वर्दी देने वाली फाइल 87 दिन क्यों पड़ी रही। सरकार न तो स्कूलों में वर्दी, न लैपटॉप और न ही बैग उपलब्ध करवा पाई है। उन्होंने कहा कि 10 हजार करोड़ की टर्न ओवर वाले बाबा रामदेव को सरकार ने कौडिय़ों के भाव जमीन क्यों दी है जबकि प्रदेश के किसी गरीब व्यक्ति को 2 मरला जमीन भी सरकार देने में बहाने बनाती है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल जश्न में मशगूल है। इनवैस्टर मीट करवाने में प्रदेश सरकार उत्तराखंड से पिछड़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News