मनोहर हत्याकांड को लेकर शिमला में गरजी BJP, राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में उठाईं ये 4 मांगें

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 05:36 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): चम्बा जिले के भांदल गांव में मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा ने शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों पर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे। शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें पार्टी नेता संजय सूद, रवि मेहता व अजय श्याम प्रमुख रूप से शामिल थे। भाजपा ने राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में 4 मांगें प्रमुखता से रखीं। इनमें हत्याकांड के मामले की जांच एनआईए से करवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सजा दिलाने, गुमशुदगी की घटनाओं की छानबीन के लिए विशेष टीम गठित कर उचित कार्रवाई करने, आरोपी के परिवार ने सरकारी भूमि पर जो अवैध कब्जा कर रखा है, उसकी विभागीय जांच करवाकर मुक्त करवाने तथा जिस युवक की दर्दनाक हत्या की गई है, उसके परिवार को सरकार उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग शामिल है।

दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिली तो पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन
भाजपा ने सरकार को चेताया कि अगर दोषियों को कड़ी सजा नहीं दी गई तो पूरे प्रदेश में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा। भाजपा का कहना है कि इस मामले को प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी से जोड़ा जा रहा है। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की नौसिखिया सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री का खुद मौके पर जाना तो दूर पूर्व मुख्यमंत्री को जाने से रोका गया। 

अविनाश राय खन्ना ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र
भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने मनोहर हत्याकांड के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा को पत्र लिखा है। उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेकर परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया, यह गंभीर विषय है। ऐसे में इस सरकार को भी इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए।

सरकार एक्शन में आने की बजाय भाजपा पर लगा रही दोष 
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री डाॅ. राजीव सहजल, सांसद इंदु गोस्वामी व डाॅ. सिकंदर कुमार ने मनोहर हत्याकांड पर सरकार को घेरा। भाजपा नेताओं ने यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्रियों एवं राजनीतिक सलाहकार के बयान को पढ़कर बहुत मानसिक कष्ट लगा है। उन्होंने कहा कि एक दलित परिवार के युवक की जिस तरह से हत्या की गई है, उसे सरकार मामूली व इक्का-दुक्का घटना बताकर पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक्शन में आने की बजाय भाजपा पर दोष लगाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना को समय रहते गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में उन्हें प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं थी। भाजपा नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News