Kangra: विधानसभा परिसर में भाजपा का हल्ला बोल, विधायक निधि न मिलने पर सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:34 AM (IST)
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरा दिन तपोवन (धर्मशाला) में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी पारा तब चढ़ गया, जब विपक्षी दल भाजपा ने विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी न होने को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक अपोजिशन लॉज से हाथों में तख्तियां लेकर बाहर निकले और विधानसभा परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विपक्ष का आरोप है कि सुक्खू सरकार ने विधायक क्षेत्र विकास निधि को रोक रखा है, जिससे विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं।
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन का यह प्रदर्शन स्पष्ट संकेत दे रहा है कि विपक्ष इस मुद्दे पर पीछे हटने के मूड में नहीं है। भाजपा विधायकों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए रखेंगे। इस प्रदर्शन ने सत्र के आगामी दिनों में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे टकराव की नींव रख दी है।

