बिलासपुर पहुंचे जेपी नड्डा, शिमला शिव बावड़ी मंदिर हादसे में दिवंगत लोगों के परिजनों को बंधाया ढांढस
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 09:26 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को अपने हिमाचल दौरे के दौरान दोपहर बाद हैलीकॉप्टर से एम्स संस्थान के हैलीपैड पर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय वित्त एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी उनके साथ थे। एम्स हैलीपैड पर विधायक त्रिलोक जम्वाल, विधायक रणधीर शर्मा, विधायक जेआर कटवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान आदि ने उनकी अगवानी की। यहां से इन सभी नेताओं के साथ जेपी नड्डा का काफिला बिलासपुर के रौड़ा सैक्टर स्थित स्वर्गीय डॉ. पीएल शर्मा के घर पहुंचा।
गौरतलब है कि हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला में गणित के प्रोफैसर रहे डॉ. पीएल शर्मा, उनकी पत्नी व एक जवान बेटे ईश शर्मा की हाल ही में समरहिल शिमला में शिव बावड़ी मंदिर हादसे में मौत हो गई है। ईश शर्मा का दाह-संस्कार सोमवार को ही बिलासपुर के मुक्तिधाम में हुआ। जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने यहां पहुंच कर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की व विशेष कर स्वर्गीय पीएल शर्मा की वयोवृद्ध माता को ढांढस बंधाया। इसके पश्चात नड्डा ने जिला भाजपा नेताओं से बिलासपुर के हालातों की जानकारी ली, फिर हैलीकॉप्टर से वापस दिल्ली लौट गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here