जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-प्रदेश को आपदा में केंद्र से मिले 1782 करोड़ क्या जेब में डाले?

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 08:01 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून के कारण आई प्राकृतिक आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से अलग-अलग मदों में 1782 करोड़ रुपए मिले। इसके अलावा केंद्र सरकार ने 11 हजार घर बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके बावजूद यदि हिमाचल प्रदेश सरकार यह कहती है कि केंद्र से कुछ नहीं आया तो क्या इस राशि को जेब में डाला है? उन्होंने कहा कि आपदा के समय मैं हर जगह गया लेकिन काठ की हांडी लेकर घूमने वाले भाई-बहन में से कोई क्यों नहीं आया? जगत प्रकाश नड्डा यहां होटल पीटरहॉफ में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियां काठ की हांडी की तरह हैं, जो एक बार चढ़ने के बाद दूसरी बार नहीं चढ़ती। इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी सच्ची है तथा वह जो कुछ कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। 

प्रदेश में बैक गियर वाली सरकार, जनहित में कुछ करने वाली नहीं
जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में बैक गियर वाली सरकार है, जिसने 900 से अधिक संस्थान बंद करके लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 620 सरकारी कार्यालय, 19 काॅलेज और 286 स्कूल बंद करके बता दिया कि वह जनहित में कुछ करने वाली नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय 300 यूनिट फ्री बिजली देने, महिलाओं को 1500 रुपए देने, गोबर व दूध की खरीद करने जैसी जो गारंटियां दी थीं, उन्हें भी पूरा नहीं किया। भाई-बहन इन गारंटियों को दूसरे राज्यों में भी देने निकले थे लेकिन हिमाचल प्रदेश में गारंटियां फेल होने की बात सामने आने के बाद जनता ने इन पर भरोसा नहीं किया। आज जहां केंद्र और भाजपा शासित राज्य पैट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम कर रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में डीजल पर 7 रुपए वैट बढ़ाने के अलावा सीमैंट के बैग को 20 रुपए महंगा कर दिया गया है।

हमने जातिगत जनगणना की हामी भरी, कांग्रेस को चुनाव में याद आई
जेपी नड्डा ने कहा कि हमने तो जातिगत जनगणना की हामी भरी है, लेकिन कांग्रेस को तो चुनाव के समय इसकी याद आई है। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी ओबीसी के प्रति अपमानजनक शब्द कहकर उसके लिए माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज जितने सांसद कांग्रेस के हैं, भाजपा में उससे ज्यादा ओबीसी के सांसद हैं।

सोनिया, राहुल व प्रियंका 1984 के दंगों के लिए माफी मांगें
जेपी नड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को वर्ष 1984 में हुए दंगों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माफी नहीं मांगने पर देश में भारत जोड़ा यात्रा व न्याय यात्रा निकालने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ फोटो खिंचवाने वाले भारत को क्या जोड़ेंगे?

एंडी एलायंस सिर्फ फोटो सैशन के लिए
जेपी नड्डा ने कहा कि एंडी एलायंस सिर्फ फोटो सैशन के लिए है। इस एलायंस का एक-दूसरे से कोई तालमेल नहीं है क्योंकि एक-दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सीट शेयरिंग के लिए तैयार नहीं हैं।

जेपी नड्डा ने ये भी कहा

  • सनातन का अपमान करने पर बंद हो जाती है कांग्रेस की जुबान। 
  • नेहरू को सौंपा राजदंड सेंगोल नेहरू म्यूजियम में नेहरू स्टिक बनकर रह गया। 
  • कांग्रेस ने देश को विभाजित किया, मोदी ने खोए आत्मसम्मान को लौटाया।
  • लोकसभा चुनाव में चौका लगाकर हिमाचल अपनी हिस्सेदारी देगा।
  • 22 जनवरी को सभी अपने घरों में 5 ज्योति जरूर जलाएं।
  • अटल-अडवानी ने पालमपुर में श्रीराम मंदिर का प्रस्ताव पारित करवाया।
  • केंद्र ने हिमाचल को एम्स, आईआईएम व मेडिकल काॅलेज दिए।
  • हिमाचल में फोरलेन, ओवरब्रिज व अटल टनल जैसी सुरंगें बनीं।
  • चीन का राष्ट्रीय अखबार ग्लोबल टाइम कर रहा भारत की तारीफ।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News