आपदा की घड़ी में प्रदेश को हरसंभव सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध : जेपी नड्डा

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 07:47 PM (IST)

मंडी (रजनीश): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंडी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ इस दौरे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल उपस्थित रहे। जेपी नड्डा ने इस दौरान पंचवक्त्र मंदिर का दौरा कर नुक्सान का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित पंडोह का भी दौरा किया और लोगों का कुशलक्षेम जाना। नड्डा ने लोगों को इस विपदा की घड़ी में केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई इस आपदा की घड़ी में पहले दिन से ही केंद्र सरकार हिमाचल सरकार और प्रशासन के संपर्क में है। केंद्र सरकार हिमाचल की हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी। 
PunjabKesari

एनडीआरएफ की 13 टीमें तेजी से कर रहीं राहत कार्य का काम
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपनी ओर से और अपनी पार्टी की ओर से हिमाचल की जनता को और प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस दुख भरी घड़ी में हम सब प्रदेशवासियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक राहत कार्य के सवाल हैं तो राहत कार्य के लिए जो एनडीआरएफ की 13 टीमें प्रदेश में भेजी गई हैं, वे राहत कार्य का काम तेजी से कर रही हैं। इसी तरीके से एसडीआरएफ भी अपना काम कर रही है। आर्थिक दृष्टि से जो केंद्र से मदद की बात कही गई है, केंद्र की मदद निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश को मिलेगी। इस आपदा के समय हम सब लोग एकजुट होकर इससे लड़ें। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की ओर से हमें पूरा सहयोग मिलेगा, आर्थिक दृष्टि से भी और व्यवस्थाओं की दृष्टि से भी। सहयोग में कभी कोई कमी नहीं रहेगी, प्रदेश में केंद्र से एमआई 17 हैलीकॉप्टर भी रैस्क्यू के लिए भेजे गए हैं। इन विपरीत परिस्थितियों में लोगों को इवैक्यूएट किया जा रहा है।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News